पीलीभीत: धरने पर धरने...आखिर कब होगा समाधान?..लोगों ने फिर से की आंदोलन की तैयारी, कोयला डिपो हटवाने की उठाई मांग

पीलीभीत: धरने पर धरने...आखिर कब होगा समाधान?..लोगों ने फिर से की आंदोलन की तैयारी, कोयला डिपो हटवाने की उठाई मांग

पीलीभीत (बीसलपुर), अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने एक बार फिर कोयला डिपो हटवाने के लिए अफसरों से आग्रह किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें 25 जुलाई तक समाधान न होने पर 26 जुलाई से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी गई।
    
कोयला डिपो हटाने की मांग को लेकर बुधवार को तमाम लोग तहसील पहुंचे। पहले रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार करम सिंह को सौपा। इसमें बताया कि पिछले कई वर्षों से स्टेशन पर कोयला डिपो स्थापित करके माल गाड़ियों से कोयला उतारा जा रहा है। इससे आम जनमानस का जीवन लगातार प्रभावित हो रहा है। कोयले के प्रदूषण से अभी तक सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है।  

कोयला उड़कर घरों में जाता है जिससे घर का सामान, भोजन व खाद्य पदार्थ दूषित हो रहे हैं। कई बार कोयला डिपो हटाने की मांग पहले भी की जा चुकी है। दो बार कोयला आना बंद भी हुआ लेकिन इसे दोबारा से शुरू कराया जा चुका है। 

चेतावनी दी गई कि 25 जुलाई तक कोयला डिपो नहीं हटा तो 26 जुलाई की सुबह 11 बजे से  कोयला डिपो के सामने क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सूरज प्रकाश गुप्ता, तेज बहादुर गौतम, राम किशोर श्रीवास्तव, आलोक गौतम, शिशु पाल, कन्हैया कुमार ,राम नरेश, सौरभ, समीर ,दिनेश ,राम बेटी, राहुल ,महेश शर्मा आदि थे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शासन के आदेश भी पालन नहीं करा पा रहे जिम्मेदार...आखिर क्यों नहीं हुई सचिव पर FIR? जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: बारावफात जुलूस के दौरान करंट से एक की मौत, चार झुलसे, पुलिसकर्मियों पर गुस्साए एसपी, कहा- यह कैसे की जा रही ड्यूटी?
बरेली : डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी: मूड़ा अस्सी व जवाहर में मिली बाघ की लोकेशन, ट्रैंक्यूलाइज के लिए पिंजरा लगाकर बनाई गई अस्थाई मचान
कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जारी, जानिए क्या किए वादे? 
लखीमपुर खीरी: बाढ़ बनी मुसीबत; गांवों में नहीं मिल रही जमीन, नाव पर शव रखकर कराई अंतिम यात्रा
संभल : बोलेरो पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, पांच की मौत