Kanpur: किशोरी को मोमोज खिलाते-खिलाते फुसलाया, किया अपहरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में एक किशोरी को आरोपी मोमोज खिलाते-खिलाते गंगाबैराज से बहला फुसलाकर अपहरण करके अपने साथ ले गया। जाने से पहले आरोपी ने किशोरी से घर में रखे जेवर और नकदी भी मंगवा लिए। डेढ़ माह पहले हुई वारदात के बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गंगाबैराज निवासी युवक ने 21 जुलाई 2024 को बिठूर निवासी विजय निषाद उर्फ तंगीलाल के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी गंगा बैराज पर मोमोज बेचता था। पीड़ित पिता का आरोप है, कि विजय बेटी निषाद को बहला फुसलाकर ले गया।
जाने से पहले आरोपी ने 16 वर्षीय बेटी से घर में रखे जेवर और रुपये भी मंगा लिए। इस संबंध में नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बताया किशोरी आरोपी की दुकान पर मोमोज खाने जाती थी। वहीं से दोनों की जान पहचान हुई और आरोपी उसे ले गया। अपहरण के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
सोमवार को आरोपी के बिठूर में होने की जानकारी मिली थी। जिस पर उसे गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पॉक्सो व धमकाने संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी ने माता-पिता के साथ रहने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते उसे वन स्टाप सेंटर में रखा जा रहा है।