हल्द्वानी: जिला विकास प्राधिकरण में तैनात दो जेई इधर-उधर

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में तैनात दो अवर अभियंताओं को इधर से उधर किया गया है। हल्द्वानी में तैनात अंकित सिंह वोरा को भीमताल और यहां तैनात रघुवीर लाल भारती को हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है।
बीते सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष /डीएम वंदना सिंह ने झील विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने दो या उससे अधिक वर्षों से जमे अधिकारियों-कर्मचारियों, खासकर हल्द्वानी में तैनात अफसरों के तबादला करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में बुधवार को प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ला ने हल्द्वानी में तैनात जेई अंकित वोरा को भीमताल और यहां तैनात जेई रघुवीर लाल भारती को हल्द्वानी स्थानांतरित किया है। उन्होंने दोनों से तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मंडलायुक्त दीपक रावत ने पिछले हफ्ते जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में छापेमारी भी की थी। उन्होंने एक शिकायत मिलने पर जेई वोरा से स्पष्टीकरण मांगा था।