बहराइच में ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से पिता-पुत्र की मौत, चालक फरार  

बहराइच में ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से पिता-पुत्र की मौत, चालक फरार  

बहराइच, अमृत विचार। बलरामपुर बहराइच मार्ग पर धरसंवा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। 

श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के बरावा हरगुन गांव निवासी राम अभिलाख (40) पुत्र छंगालाल अपने पिता छंगालाल (65) पुत्र नान्हू के साथ बाइक से सोमवार को अपने मामा के यहां  ग्राम भिंगुरी कोतवाली देहात जा रहे थे। बाइक सवार कोतवाली देहात के बहराइच बलरामपुर मार्ग पर धरसंवा के पास दोपहर एक बजे पहुंचे ही थे कि तभी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल देहात बीके मिश्रा ने बताया कि हादसे में पिता पुत्र की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

मौत के बाद फरार हो गया चालक
ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारी, जिसके चलते पिता पुत्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक ने मानवता दिखाते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया, वैसे ही चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: सिक्योरिटी गार्ड के बांधे हाथ-पैर...फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या, मचा हड़कंप

ताजा समाचार