बंथरा में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, दो घायल

बंथरा में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, दो घायल

लखनऊ/ सरोजनीनगर, अमृत विचार। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में बिजली ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट में घायल हितेश उर्फ ऋतिक पाण्डेय की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

बंथरा गांव निवासी  इन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार उनके गांव के कई घरों में पिछले दो दिन से बिजली नहीं आ रही थी। इसको लेकर विद्युतकर्मी लाइट ठीक करने आये हुए थे। इसी दौरान जिन घरों में में लाइट आ रही थी उन्होंने कहा कि लाइट ठीक नहीं करो वरना हमारे घरों की लाइट चली जाएगी। इस दौरान ऋतिक का कुछ लोगों से विवाद हुआ, जिसके बाद वो घर चला आया।   

इन्द्र कुमार का आरोप है कि गांव के ही अवनीश, हिमांशू सिंह,प्रियांशू,  प्रत्यूश व शनि सिंह 8-10 लोगो के साथ हाथों में लाठी-डण्डा और अवैध असलहा लेकर मेरे घर में घुस कर मेरे नौकर मैकू रावत तथा मेरे पुत्र अभिषेक पाण्डेय व ऋतिक पाण्डेय को लाठी डण्डो से बुरी तरह मारा पीटा, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गयी। इलाज के लिए ले जाए गए ऋतिक पाण्डेय की लोकबन्धु अस्पताल में मौत हो गयी। अन्य दोनो घायलो का इलाज कराया जा रहा है। कृष्णानगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -Video: लखनऊ में एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा-वेतन नहीं बढ़ा तो करेंगे बड़ा आंदोलन

ताजा समाचार

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर चरस के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला
Grahan 2025 : नए साल में लगेंगे चार ग्रहण, लेकिन भारत में दिखेगा केवल एक 
कानपुर में नाबालिग ने किया एक्सीडेंट...पिता पर भी FIR दर्ज: कार की टक्कर से डीजे संचालक की हुई थी मौत
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत 
कानपुर में पत्नी को अपना ही हक मांगना पड़ा भारी: कचहरी परिसर में पैरवी करने गई पत्नी को दिया तलाक, युवक बोला- एक रुपये नहीं देंगे
कानपुर में 30 रैन बसेरे तैयार, 114 जगह जलेंगे अलाव: नगर निगम ने इतने लाख रुपये से लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर किया जारी