पंजाब की लगातार पांचवीं जीत, कोलकाता को आठ विकेट से हराया

शारजाह। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (35 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (51) और मनदीप सिंह (नाबाद 66) के बेहतरीन अर्धशतकों से किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को सोमवार को आठ विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और …
शारजाह। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (35 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (51) और मनदीप सिंह (नाबाद 66) के बेहतरीन अर्धशतकों से किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को सोमवार को आठ विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
पंजाब ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 18.5 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। पंजाब की 12 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं। पंजाब अब चौथे स्थान पर आ गया है। कोलकाता को दूसरी तरफ 12 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में भी 12 अंक हैं। कोलकाता पांचवें स्थान पर खिसक गई है।