अमरोहा: प्राथमिक विद्यालय में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, मचा कोहराम
हसनपुर,(अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में प्राथमिक विद्यालय में पेड़ से किशोर का शव लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर चार के गांव में प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर नाड़े से 17 वर्षीय किशोर का शव लटका मिला। ग्रामीणों के मुताबिक वह कई दिन से कह रहा था कि गांव में चार-पांच लोग फंदे से मरेंगे। जब भी वह कहीं जाता तो परिजन उसका पीछा करते। लेकिन सुबह वह घर से निकला तो परिजन भी उसके पीछे गए।
जिसके बाद में वह परिजनों की आंखों से ओझल हो गया। कुछ समय बाद परिजन भी तलाश करते प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे तो किशोर को पेड़ पर फंदे से लटका देखा। शव देखते ही परिजनों की चीख निकल गई। मृतक किशोर चार बहन भाइयों में मझला था। शव देखकर परिजनों का बुरा हाल है। उन्होंने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Amroha News : प्रेशर कम होने से पलटे डिब्बे, रेल लाइन क्षतिग्रस्त...केमिकल का रिसाव होने पर मची अफरा-तफरी