Bhadohi Police Encounter : प्रधानाचार्य के दो हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Bhadohi Police Encounter :   प्रधानाचार्य के दो हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : भदोही जिले में एक कॉलेज के प्रधानाचार्य की हत्या के मामले में दो आरोपियों को बुधवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक तेज वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड का मंगलवार को खुलासा करते हुए सौरभ सिंह और मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि सौरभ सिंह और कलीम से पूछताछ में प्रतापगढ़ के भाड़े के शूटरों द्वारा प्रधानाचार्य की हत्या किए जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद इन शूटरों की तलाश की जा रही थी। सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में शेरपुर गोपलहां में पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आरोपी शकील के बाएं पैर में गोली लगी और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। सिंह ने बताया कि शकील के साथी का नाम आशीष है और दोनों प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि ये दोनों प्रधानाचार्य की हत्या करने में शामिल थे और दोनों के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे मिले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल छह लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि दो अन्य फरार शूटरों के बारे में जानकारी एकत्रित कर इन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह (56) की 21 अक्टूबर को उस समय गोली मार कर हत्या की गई थी, जब वह सुबह अपनी कार से कॉलेज के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें-Gautam Buddha Nagar News : छात्र ने दसवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

ताजा समाचार

Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार
भाजपा के शासन में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के प्रति ‘सौतेला व्यवहार’ : अखिलेश यादव