कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक, फर्नीचर और सजावटी उत्पादों की जमकर बिक्री
कानपुर, अमृत विचार। धनतेरस पर मंगलवार को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग बाजार पर खूब धनवर्षा हुई। दुल्हन की तरह सजे-धजे प्रमुख बाजार देर रात तक खरीदारों से ठसाठस भरे रहे। सोना-चांदी के ऊंचे दामों का असर सराफा बाजार पर नजर नहीं आया। आटो सेक्टर, इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रिक उत्पाद, रेडीमेड परिधान, बर्तन, फर्नीचर, होम फर्निशिंग व डेकोरेशन के सामानों की खासतौर पर बिक्री हुई। व्यापारियों के अनुसार धनतेरस पर शहर में 1200 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार होने का अनुमान है।
धनतेरस पर शहर की बाजारों में जगमगाती लाइटों और फूलों से सजी दुकानों में खरीदारों का स्वागत हुआ। दोपहर होते ही बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी। बिरहाना रोड, नवीन मार्केट, मॉल्स, पीपीएन मार्केट, पीरोड, चौक सर्राफा, स्वरूप नगर, आर्य नगर, गोविंद नगर, काकादेव, लाल बंगला में देर रात तक खरीदारों का हुजूम नजर आया।
डिजाइनर बर्तनों का रुझान
बर्तन बाजार में खास धूम रही। कारोबारियों ने बताया कि पारंपरिक बर्तनों की अपेक्षा डिजाइनर बर्तनों की अधिक बिक्री हुई। नए डिजिटल क्रिस्टल डिजाइन के बर्तनों की बिक्री काफी हुई। तांबे के बर्तन भी बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदे। इसमें एक लीटर का जग और बोतल ग्राहकों की पसंद बनी रही। हटिया बर्तन बाजार, भूसाटोली, किदवई नगर, रावतपुर, आर्य नगर, ग्वालटोली व दर्शनपुरवा में दुकानों में भारी भीड़ लगी रही।
गणेश-लक्ष्मी भी घर आए
धनतेरस पर लक्ष्मी आगमन की मान्यता के चलते खरीदारों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदीं। तमाम लोगों ने सोने व चांदी की मूर्तियों को खरीदा। लेकिन मिट्टी की मूर्तियों का कारोबार सर्वाधिक हुआ। बाजार में सजी-धजी माटी की मूर्तियां दस हजार रुपये तक में बिकीं। इन मूर्तियों की खासियत चमकीले असली जैसे दिखने वाले नग रहे।
चीनी उत्पादों को नकारा
धनतेसर की खरीद में शहरवासियों ने चीनी सामान से किनारा किया। इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक आइटम, फर्नीचर और सजावटी सामान में चीनी ब्रांड से लोगों ने परहेज किया। र मनीराम बगिया, सागर मार्केट, अस्सी फिट रोड, विजय नगर, लालबंगला, गोविंद नगर, नेहरू नगर, नवाबगंज बाजारों में इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रनिक सामानों की खूब खरीदारी हुई।
खूब बिके रेडीमेड परिधान
बाजार में रेडीमेड परिधान की खरीदारी ने उत्साह भर दिया। कपड़ों की खरीदारी के लिए युवा दोपहर को निकले। प्रमुख मॉल्स, गुमटी, लालबंगला, नवीन मार्केट, गोविंद नगर, किदवई नगर बाजारों में कपड़ों की खरीदारी देर रात तक चली।
70 करोड़ के हीरे बिक गए, 300 करोड का चांदी-सोना
सराफा व्यापारियों ने बताया कि बाजार में 40 फीसदी चांदी, 40 फीसदी सोना व 20 फीसदी हीरों की खरीदारी हुई। 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है। चांदी के सिक्के ज्यादातर खरीदारों की पहली पसंद बने रहे। धनतेरस पर 6 टन चांदी के सिक्के बिकने का अनुमान है। सोने की गिन्नी और बिस्कुट की भी बड़ी मात्रा में खरीदारी हुई।
हीरों के प्रति भी खरीदारों की दीवानगी रही। युवाओं ने निजी कंपिनयों के सर्टिफाइड हीरों के प्रति रुझान दिखाया। कारोबारियों के मुताबिक लगभग 70 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के हीरे धनतेरस पर खरीदे गए। बाजार में चांदी के पटाखे भी लोगों के आकर्षण केंद्र रहे। इन पटाखों को पूजन के साथ इस्तेमाल के लिए लोगों ने खरीदे। 15 हजार रुपये कीमत के सेट की खरीदार दुकानों में जानकारी लेते रहे।