उन्नाव : सिपाही से हाथ छुड़ाकर भागे आरोपी को दबोचा
उन्नाव, अमृत विचार। किशोरी को बहलाकर ले जाने के आरोपी युवक ने जेल जाने के पहले अभिरक्षा में आए सिपाही का हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन सिपाही की तत्परता के चलते युवक को वहां मौजूद लोगों की मदद से पकड़ लिया गया।
बता दें कि अचलगंज थानाक्षेत्र के सूबेदार खेड़ा गांव निवासी एक किशोरी को शादी के इरादे से बहलाकर भगा ले जाने का आरोप गुड्डू नाम के युवक पर था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे पकड़ा था। रविवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। बताते हैं कि कोर्ट के लिए आवश्यक कागजों की अभिरक्षा में लगा सिपाही कचहरी के पास फोटोकॉपी करा रहा था। तभी गुड्डू सिपाही का हाथ छुड़ाकर धक्का देकर भाग निकला। हालांकि सतर्क सिपाही ने उसका पीछा करते हुए शोर मचा दिया। इससे विकास भवन की ओर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद सिपाही ने उसे पकड़कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Unnao News: गंगा स्नान करने आई बच्ची डूबी...मौत, गुरु पूर्णिमा पर लखनऊ से आया था पूरा परिवार, मचा कोहराम