हरदोई: रिश्वतखोर एसआई और हेड कांस्टेबल निलंबित, पाली थाने में दोनों पर दर्ज हुआ केस...एक अरेस्ट

केस दर्ज करने के नाम पर मांगी थी 12 हज़ार की रिश्वत

हरदोई: रिश्वतखोर एसआई और हेड कांस्टेबल निलंबित, पाली थाने में दोनों पर दर्ज हुआ केस...एक अरेस्ट

हरदोई, अमृत विचार। केस दर्ज करने के नाम पर एसआई और हेड कांस्टेबल का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई। मामले की जांच सीओ शाहाबाद को सौंपी गई है। वहीं एसपी ने दोनों रिश्वतखोरों को निलंबित कर दिया है। उधर पाली पुलिस ने उनके ऊपर केस दर्ज करते हुए हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि रिश्वतखोर एसआई का वहां से फरार होना बताया जा रहा है।

बताया गया है कि पाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह ने केस दर्ज करने के नाम पर 12 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में वहीं तैनात एसआई ह्रदय राम यादव का नाम आया है। इस तरह का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ शाहाबाद को मामले की जांच सौंपी है,उसी बीच एसआई ह्रदय राम यादव और हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह के खिलाफ पाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, उसके अलावा हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जबकि एसआई फरार बताया गया है। साथ ही एसपी श्री जादौन ने एसआई ह्रदय राम यादव और हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: अपने हुए पराए...बताए साहब, कहां जाए? HIV पॉजिटिव बताई गई पत्नी बार-बार करती है सुसाइड करने की कोशिश