Kundarki Assembly By Elections : पहले दिन सपा व कांग्रेस के दावेदारों ने खरीदे पर्चे, 28 को जांच...30 को होगी नाम वापसी

Kundarki Assembly By Elections : पहले दिन सपा व कांग्रेस के दावेदारों ने खरीदे पर्चे, 28 को जांच...30 को होगी नाम वापसी

मुरादाबाद। जिले की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग व अन्य तैयारियों के बीच जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया चली। रिटर्निंग अधिकारी एसीएम प्रथम संतदास पंवार की उपस्थिति में 11 बजे से नामांकन शुरू हुआ। इसमें पहले दिन सपा के पूर्व विधायक मो. रिजवान के नाम पर 2 पर्चे और कांग्रेस के नाम पर 3 लोगों ने पर्चा खरीदा। कुल 10 पर्चे लिए गए। जिसमें 2022 में विस चुनाव लड़ चुकीं कांग्रेस की दरकशा बेगम भी शामिल हैं।

जिले की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट में जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर जांच के बाद अंदर जाने दिया गया। बैरिकेडिंग कर वाहनों को पहले ही रोका गया। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उप चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो गई। हालांकि तारीखों की घोषणा के दिन से ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने वालों में कांग्रेस के नाम पर तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा कुंदरकी के मो. दाऊद खान, यहीं के अहसान खान व कांग्रेस नेत्री दरकशा बेगम शामिल हैं।

 दोपहर बाद सपा के पूर्व विधायक मो. रिजवान के नाम पर दो पर्चे कय्यूम हुसैन निवासी डोमघर कुंदरकी ने खरीदा। इसके अलावा ललवारा कुंदरकी के रहने वाले मसरूर ने दो नामांकन पत्र निर्दलीय के रूप में खरीदे। जबकि सराय खजूर तहसील कांठ के रहने वाले अकरम चौधरी ने दो पर्चे अपने लिए किसान क्रांति दल के बैनर पर लिए। जबकि गढ़ी आंशिक तहसील कांठ के साजैव ने स्वयं के लिए सम्राट मिहिर भोज दल के नाम पर खरीदा। इस प्रकार पहले दिन कुल 10 नामांकन पत्र बिके। नामांकन कोई नहीं हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव के लिए जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 18 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी।

28 को जांच, 30 को होगी नाम वापसी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर दिन बुधवार निर्धारित है। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होनी है। 30 अक्टूबर को इच्छुक अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संतदास पंवार रिटर्निंग अधिकारी हैं। उनके सहयोग में तहसीलदार न्यायिक बिलारी, खंड विकास अधिकारी कुंदरकी, खंड शिक्षा अधिकारी मूढ़ापांडे और खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं।

अहसान खान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तो दाउद हैं ब्लॉक अध्यक्ष
कांग्रेस व सपा में गठबंधन भले ही है। लेकिन, कांग्रेस को कुंदरकी सीट देने से सपा नेतृत्व के इनकार के बाद भी नामांकन के पहले दिन कांग्रेस के नाम पर 3 पर्चे खरीदे गए। इससे साफ है कांग्रेस आखिरी समय तक इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है। जब तक कि अधिकारिक रूप से सपा का प्रत्याशी कुंदरकी से घोषित न हो जाए।

नामांकन के पहले दिन जो तीन पर्चे कांग्रेस के नाम पर लिए गये हैं उसमें दरकशा बेगम 2022 में कुंदरकी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि दरकशा बेगम के अलावा जिन्होंने पर्चा लिया है उसमें मो. दाऊद खान कांग्रेस के कुंदरकी ब्लॉक के अध्यक्ष हैं और अहसान खान जिला कमेटी में उपाध्यक्ष हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुरुवार को कुंदरकी में पार्टी की ओर से कराए गये सम्मेलन को ऐतिहासिक बता रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा कार्यक्रम सपा कुंदरकी विधानसभा में आज तक नहीं करा पाई है। बाकी पार्टी हाईकमान का जो निर्णय होगा उसका पालन कराएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील...13 नवंबर को होगा मतदान