बहराइच: स्कूटी सवार को बचाने के लिए गड्ढे में गिरी रोडवेज बस, दर्जन भर यात्री चोटिल

बहराइच: स्कूटी सवार को बचाने के लिए गड्ढे में गिरी रोडवेज बस, दर्जन भर यात्री चोटिल

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्कूटी सवार को बचाने के लिए रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसमें दर्जन भर यात्री चोटिल हो गए। लखनऊ के कैसरबाग रोडवेज बस अड्डे से शुक्रवार को रोडवेज बस यात्रियों को लेकर बहराइच के लिए रवाना हुई। 

दरअसल, रूपईडीहा डिपो की बस में 35 यात्री सवार थे। रोडवेज बस लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के कटी झील के नत्थनपुर मोड़ के पास पहुंची। तभी दोपहर में डेढ़ बजे बस के सामने एक नाबालिग स्कूटी चलाते हुए आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में रोडवेज बस का चालक नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। 

WhatsApp Image 2024-07-19 at 15.50.48_b8c3a194

चालक पवन कुमार ने बताया कि एक वर्षीय बालक को गंभीर चोट आई है। जबकि दर्जन भर यात्री चोटिल हो गए हैं। सभी दूसरी बस से अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। इस मामले में कैसरगंज कोतवाल राजनाथ सिंह को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- बहराइच: गन्ना बकाया भुगतान और बिजली कटौती को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों पर लगाया यह बड़ा आरोप