रामपुर: स्वार के मुकदमें में नहीं हो सकी सुनवाई, एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रहीं तारीखें

रामपुर: स्वार के मुकदमें में नहीं हो सकी सुनवाई, एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रहीं तारीखें

रामपुर, अमृत विचार: जयाप्रदा के आचार संहिता से जुड़े मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 23 जुलाई को सुनवाई होगी। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में तारीखें चल रही हैं।

बता दें कि वर्ष 2019 में पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ स्वार में आचार सहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही थी। पिछली तारीख पर पूर्व सांसद के अधिवक्ता ने धारा करेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर अभियोजन पक्ष ने आपत्ति दाखिल की थी। इस मामले में गुरुवार को आपत्ति दाखिल नहीं हो सकी जिसके चलते सुनवाई नहीं हुई। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आपत्ति नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 23 जुलाई को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: विश्व हिन्दू महासंघ ने फूंका मौलाना तौकीर रजा का पुतला, कड़ी कार्रवाई की मांग