बदायूं: वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत
On

कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव सिलहरी निवासी रिंकी पत्नी गुड्डू गांव सिलहरी स्थित अनुपूरक पोषाहार फैक्ट्री में वर्कर के रूप में काम करती हैं। वह गांव सिगोई से अन्य महिलाओं के साथ सोमवार शाम फैक्ट्री से निकली थीं और अपने घर जा रही थीं। गांव सिलहरी के पास सोमवार शाम लगभग सात बजे सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने रिंकी को टक्कर मार दी। वह दूर जा गिरीं। राहगीरों ने की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। घायल को भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शहीद भगत सिंह चौकी के प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि महिला को भर्ती कराया गया है।