तेंदुए की दहशत: कानपुर IIT में लगाए गए दो पिंजड़े; वन विभाग की ओर से पांच घंटे संस्थान में चलाया गया तलाशी अभियान

रात मे जरूरत न होने पर घर के अंदर ही रहने की दी गई सलाह

तेंदुए की दहशत: कानपुर IIT में लगाए गए दो पिंजड़े; वन विभाग की ओर से पांच घंटे संस्थान में चलाया गया तलाशी अभियान

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी में तेंदुए की आहट से गुरुवार को भी वन विभाग का अमला जुटा रहा। दोपहर को पांच घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। इस बीच तेदुएं के दिखाई देने वाले स्थान पर दो पिंजड़े भी लगाए गए। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने संस्थान में रात में न निकलने और यदि जरूरत पर निकले भी हैं तो टॉर्च लेकर निकलने की सभी को सलाह दी है।

आईआईटी के जंगलों में तेंदुआ दिखाई दिया है। संस्थान में लगे र्कैमरों में उसे देखा भी गया है। तेंदुएं को पकडृ़ने के लिए संस्थान के जंगलों में पिंजड़ों को लगाया गया है। पांच घंटे तक चले सर्च अभियान में वन विभाग की टीम की ओर से तेंदुएं के पैरों के निशान के साथ ही उसके अन्य तथ्यों की भी तलाश की गई। 

इसके अलावा संस्थान में लगे अन्य कैमरों को भी तलाशा गया। डीएफओ दिव्या के साथ आईआईटी परिसर के निरीक्षण में अन्य जानवारों के व्यवहार पर भी बारीकी से नजर रखी गई। बताया गया कि  वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इसमें जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है। इस बीच लोगों से सतर्कता बरतने, अकेले न निकलने, सुबह व रात को सावधानी बरतने, जमीन पर न बैठने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर की पति की पिटाई; पुलिस को बुलाया, आहत होकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

 

ताजा समाचार

Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!
IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कहा-यशस्वी जयसवाल का रन आउट होना इस मैच के संदर्भ में बड़ी घटना
फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक थे मनमोहन सिंह, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर में युवक का मुंडन कर गांव में घुमाया, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
INDW vs WIW : दीप्ति शर्मा चमकीं, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया...श्रृंखला 3-0 से जीती