महोली में 112 लोगों को मिलेगा सीएम आवास योजना का लाभ, शासन को भेजी गई सूची

महोली में 112 लोगों को मिलेगा सीएम आवास योजना का लाभ, शासन को भेजी गई सूची

Highlight
-दैवीय आपदा पीड़ित, कुष्ठ रोगी, दिव्यांग व विधवाओं को मिलेगी प्राथमिकता
-ब्लॉक प्रशासन ने शासन को भेजी पात्रों की सूची

महोली/सीतापुर, अमृत विचार। झोपडी में रहकर पक्के घर का सपना देखने वाले पात्र ग्रामीणों को अभी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब योगी सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को आवास देकर लाभान्वित करेंगे। पीएम ग्रामीण आवास योजना भी पहले की तरह प्रभावी रहेगी। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप विकास क्षेत्र से 112 पात्रों की सूची शासन को भेजी गई है। शीघ्र ही इन्हें आवास योजना का लाभ मिलेगा।

महोली बीडीओ प्रतीक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्रों के चयन में दैवीय आपदा पीड़ित, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी और निराश्रित (विधवा) महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। इस तरह दिव्यांग आवास योजना, विधवा आवास योजना, कुष्ठ रोगी आवास योजना और दैवीय आपदा पीड़ित आवास योजना इसी योजना में समाहित हैं। निराश्रित (विधवा) महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। इसलिए कई विभागों से समन्वय स्थापित करने के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है। जिसके तहत सामान्य वर्ग के 1 और अनुसूचित जाति के 3, कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया गया है। इसी तरह दैवीय आपदा से पीड़ित लोगों में सामान्य वर्ग से 8 तथा अनुसूचित जाति के 10 लोगों को चिन्हित किया गया है। निराश्रित महिलाओं में अनुसूचित जाति की 24 तथा अन्य वर्ग की 26 महिलाओं को चिन्हित किया गया है। दिव्यांगों में सामान्य वर्ग से 22 तथा अनुसूचित जाति के 18 लोगों को चिन्हित किया गया है। ‌इस तरह विकास क्षेत्र से कुल 112 पात्रों की संख्यात्मक सूची शासन को भेजी गई है।

यह भी पढ़ेः डग्गामारी पर कसा शिकंजा तो बढ़े रोडवेज बसों में यात्री, हर दिन हो रहा करोड़ों का फायदा

ताजा समाचार

बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी 
Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल