कासगंज: परखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, सिक्योरिटी गार्ड्स को मुस्तैदी के निर्देश

बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध दिखे लोगों से की पूछताछ

कासगंज: परखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, सिक्योरिटी गार्ड्स को मुस्तैदी के निर्देश

अमांपुर, अमृत विचार। थानाध्यक्ष ने मंगलवार को कस्बे में बैंक शाखाओ की सुरक्षा व्यवस्था परखी। बैठे मिले सुरक्षा गार्डो को ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बैंक के आस पास संदिग्ध मिले लोगों से पूछताछ की। उनकी तलाशी ली गई।

बैंक शाखाओ की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए निकले थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ग्रामीण बैंक की शाखा पहुंचे। जहां उन्होंने बैंक परिसर में मौजूद उपभोक्ताओं से बात चीत की। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डो को निर्देशित किया। ड्यूटी के दौरान सजग रहें। उन्होंने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। इसके बाद वह एक-एक कर कस्बे की सभी बैंक शाखाओ में पहुंचे। बैकों में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी उपकरण सायरन, अलार्म, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरों को देखा। बैंक के आसपास मिले संदिग्ध व्यक्तिओं की तलाशी ली और उनसे पूछताछ की। उन्होंने लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलते समय फोटो पहचान पत्र हमेशा साथ रखें। बैंक प्रबंधको से कहा है कि बैंक परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को जरुर दें। कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल सिंह, होमगार्ड कमांडर भीष्मपाल सिंह, ममता, अनिल कुमार चेकिंग के दौरान मौजूद रहे।