Unnao: चेकिंग देख कार सवारों ने स्पीड बढ़ाकर भागने का किया प्रयास...पुलिस ने रोका, तलाशी के दौरान नोटों की गड्डी देखकर खाकी रह गई दंग

पुलिस ने कार से बरामद किए 40 लाख रुपये

Unnao: चेकिंग देख कार सवारों ने स्पीड बढ़ाकर भागने का किया प्रयास...पुलिस ने रोका, तलाशी के दौरान नोटों की गड्डी देखकर खाकी रह गई दंग

उन्नाव, अमृत विचार। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने जिले की सीमाओं के साथ संदिग्ध स्थानों पर पुलिस को वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, नवाबगंज चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान लखनऊ से कानपुर जा रही एक कर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक कार तेज कर भागने लगा। जिस पर पुलिस को संदिग्धता प्रतीत हुई। पुलिस ने बैरियर लगाकर उसको रोका। उसमें सवार तीन युवकों को पकड़ा और पूरी गाड़ी की तलाशी ली तो करीब 40 लाख रुपये की नगदी कार से बरामद हुई।

कार चला रहे युवक से पूछताछ की तो वह पैसों का कोई सही आंकड़ा नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और उन्हें कोतवाली ले गई। इसके बाद इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई। देर रात कोतवाली पहुँची टीम ने जांच शुरू की है।