समस्याओं का समाधान न हुआ तो 24 से प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मी

समस्याओं का समाधान न हुआ तो 24 से प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मी

लखनऊ, अमृत विचार: रोडवेज कर्मचारी संघ चारबाग डिपो शाखा की ओर से गुरुवार को सरोजनीनगर के नादरगंज अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में बैठक हुई। इसका नेतृत्व संरक्षक मोहम्मद नसीम और अध्यक्ष अब्दुल करीम व मंत्री राजेश कुमार शुक्ला ने किया। इसमें समस्याओं का जल्द निराकरण न होने पर 24 अक्टूबर को अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर संगठन की ओर से चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। 

पदाधिकारियों ने कहा कि डीजल कटौती को रोकने, वाहनों को ओके प्रमाण पत्र देने के बाद रास्ते में ब्रेकडाउन होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने, आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मार्ग पर संचालित वाहनों को सुबह ज्यादा से अधिक समय देने, बलिया मार्ग पर पूर्व की तरह चारबाग डिपो के वाहनों को संचालित करने और सभी रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन व बकाया भुगतान की मांग की गई। इन मांगों को लेकर 24 जून को संबंधित सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारियों को पत्र दिया गया था। 6 जुलाई को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के सामने हुई वार्ता में सहमति भी बनी। इसके बावजूद समाधान नहीं किया गया।

यह भी पढ़ेः लखनऊ-हरदोई के बीच चलेंगी चार नई नॉनस्टॉप रोडवेज बसें