हरदोई: आमने-सामने टकराई दो बाइक, एक की मौत-तीन घायल 

हरदोई: आमने-सामने टकराई दो बाइक, एक की मौत-तीन घायल 

हरदोई, अमृत विचार। तेज रफ्तार के चलते दो बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिससे उन पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस-108 से बावन सीएचसी पहुंचाया गया,वहां से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के फैज़ुल्लापुर निवासी 35 वर्षीय प्रतिपाल पुत्र सेवाराम लोनार थाने जगदीशपुर गया हुआ था,जहां से मंगलवार की शाम को अपने साथी के साथ बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। उसी बीच रास्ते में बेहटा गोकुल थाने के पहेलियां पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक और सामने से आ रही दूसरी बाइक में ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिससे  प्रतिपाल और उसके साथी के अलावा दूसरी बाइक पर सवार दो युवक ज़ख्मी हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस-108 से बावन सीएचसी पहुंचाया गया,जहां पहुंचने से पहले ही पति पाल की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल हुए तीनों युवको को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंची लोनार पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : 50 हजार का इनामी गैंगेस्टर धारावी से गिरफ्तार, पूर्वांचल के पांच जिलों के थानों में 20 मुकदमें हैं दर्ज

ताजा समाचार