लखीमपुर में शिवानी के घर पहुंचे अजय राय, बिटिया की व्यथा बताते बेसुध हो गई मां

लखीमपुर में शिवानी के घर पहुंचे अजय राय, बिटिया की व्यथा बताते बेसुध हो गई मां

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को विधानसभा पलिया के ब्लॉक बिजुआ के ग्राम एलनगंज पहुंचे। जहां उन्होंने मृतका शिवानी के परिवार से मुलाकात की। व्यथा बताते समय बिटिया की मां बेसुध हो गई, जिसे देख प्रदेश अध्यक्ष भी भावुक हो गए। बताते चलें कि शिवानी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसको लेकर अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाये थे।   

एलनगंज में पीड़ित परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बताया कि शिवानी बीमार चल रही थी और डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था। बाढ़ के कारण यातायात प्रभावित था। किसी प्रकार की सरकारी सहायता भी उपलब्ध नहीं थी, जिससे मौत हो जाने पर भाइयों को शिवानी के शव को कंधे पर उठाकर ही घर के लिये चलना पड़ा। उन्होंने बताया कि ग्राम में न तो सड़क सुविधा है, प्राथमिक इलाज़ के लिए 20-22 किलोमीटर जाना पड़ता है। हाईस्कूल, इंटर की पढ़ाई की सुविधा नहीं है, गांव का सोलर पॉवर प्लांट खराब पड़ा हुआ है, जिसके कारण बिजली तक नहीं है। जंगल के बैरिअर पर निकलने पर उगाही की जाती है। सरकार प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण, क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

एलनगंज के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा श्रीनगर ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम पिपरागूम पहुंचे। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव,  सैफ अली नकवी, पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा, संजीव पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, इकबाल अहमद, अमित गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष मंजु मिश्रा, चंद्रप्रभा अवस्थी, आशीष मिश्रा, प्रेम वर्मा, रामकुमार वर्मा, कमर आलम, केके मिश्रा, रवि तिवारी, एजाज अहमद, विनीता राजवंशी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हमारे मकान...वोटर आईडी और हमारा दिया वोट सब अवैध...तो हमने जिन्हें मतदान कर चुना वो भी.. लखनऊ में लगे पोस्टर

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें