बरेली कॉलेज ने बीए, बीएससी और बीकॉम की ओपन मेरिट जारी, इस तारीख से ले सकेंगे प्रवेश

बरेली कॉलेज ने बीए, बीएससी और बीकॉम की ओपन मेरिट जारी, इस तारीख से ले सकेंगे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए शनिवार को ओपन मेरिट जारी कर दी है। बीए और बीएससी जीव विज्ञान की मेरिट काफी हाई गई है। मेरिट में शामिल छात्रों को 14 से 15 जुलाई रात 12 बजे तक कॉलेज के पोर्टल बीसीबी ऑनलाइन एडमिशन पर लॉग इन कर प्रवेश लेना होगा और शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। वहीं शनिवार को मेरिट में शामिल बीबीए, बीसीए और बीकॉम ऑनर्स के छात्रों ने प्रवेश शुरू हो गए।

मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि स्नातक में प्रवेश के लिए पहले चरण में बीए की 1840 सीटों के लिए 3809, बीएससी गणित की 880 सीटों के लिए 766, बीएससी जीव विज्ञान की 720 सीटों के लिए 2217 और बीकॉम की 1040 सीटों के लिए 1081 आवेदन आए हैं। सभी की ओपन मेरिट जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पोर्टल पर प्रवेश लेने के बाद यदि ऑनलाइन पेमेंट फेल होता है तो छात्र छह घंटे बाद फी कन्फर्मेशन पर क्लिक करें। इसके बाद भी यूपीआई से पेमेंट सफल न होने पर नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें। समस्या का समाधान न होने पर फीस रसीद का स्क्रीनशॉट के साथ सेमिनार कक्ष में उपस्थित हों।

किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें छात्र
प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश और शुल्क जमा करने में किसी छात्र को कोई दिक्कत आती है तो वह सेमिनार कक्ष में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रवेश सेल में संपर्क कर सकते हैं। छात्र किसी छात्रनेता या दलाल के चक्कर में न पड़ें। यदि किसी छात्र के दस्तावेज में गड़बड़ी पायी गई तो कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी
Ayodhya News: एक ही गांव के सात घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'
लखनऊ: डीएम कुशीनगर के निर्देश के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार