बांदा: दोहरीकरण के चलते कानपुर रूट की सभी ट्रेनें रद्द
बांदा, अमृत विचार। चित्रकूटधाम मंडल के ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर है, झांसी मंडल के अंतर्गत बांदा-कानपुर रूट की लगभग सभी ट्रेनें रेल लाइन दोहरीकरण एवं नान इंटर लाकिंग कार्य के चलते 14 से 17 जुलाई (चार दिन) तक रद्द रहेंगी। इनमें पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
उत्तर मध्य रेल मंडल रेल प्रबंधक के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि बांदा-कानपुर मार्ग पर, हमीरपुर-भरुआ सुमेरपुर-रागौल, यमुना साउथ बैंक तथा खैरार जक्शन रेल स्टेशनों के मध्य चल रहे डबलिंग कार्य एवं नॉन इंटर लाकिंग कार्य के कारण लगभग सभी ट्रेनें 14 से 17 जुलाई तक रद्द रहेंगी। कानपुर-मानिकपुर मेमू, कानपुर-खजुराहो पैसेंजर, कानपुर-चित्रकूटधाम कर्वी इंटरसिटी के अलावा सप्ताह में दो दिन चलने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस अप, डाउन 16 एवं 17 जुलाई को, लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस 15 व 16 जुलाई को रद्द रहेंगी। रेल अधिकारी ने बताया कि चार दिन निर्धारित रूट पर ट्रेनें नहीं चलेगी। इस रूट पर चलने वाले रेल यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस संदर्भ में रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा रेलवे के हेल्पलाइन नंबर से भी यात्री जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें -कूलर के सामने बैठने को लेकर हुआ विवाद, नाराज दुल्हन ने शादी से किया इनकार-दूल्हा गिरफ्तार