बरेली: नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत, पशुओं को नहलाने जा रहे दादा के पीछे गए थे दोनों

बरेली: नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत, पशुओं को नहलाने जा रहे दादा के पीछे गए थे दोनों
demo image

बरेली/हाफिजगंज, अमृत विचार। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव कमुआ में नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे पशुओं को नहलाने जा रहे थे दादा के साथ गए थे। दादा ने बच्चों को वापस भेज दिया था लेकिन वह फिर से पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव नदी से निकाले।

गांव कमुआ निवासी रामचरण शनिवार सुबह 10 बजे पशुओं को नहलाने के लिए बहगुल नदी गए थे। इसी दौरान उनके पौत्र अनुज (7) पुत्र मुरालीलाल और हिमांशु (8) पुत्र कांता प्रसाद भी उनके पीछे-पीछे आने लगे। जब रामचरण ने देखा तो चचेरे-तहेरे भाइयों को डांटकर घर भेजा लेकिन कुछ देर बाद दोनों नदी में नहाने चले गए। दोनों नदी किनारे एक गड्ढे में नहाते-नहाते पहुंच गए।

रामचरण पशुओं को नहलाकर वापस घर लौटे तो बच्चों को उनके साथ न देखने पर परिजनों ने पूछा। जिस पर सभी बच्चों की तलाश करने निकल पड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. एमपी आर्या, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के साथ ही तहसीलदार गांव पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। हाफिजगंज थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुआ की शादी में शामिल होने आए थे हिमांशु के पिता
हिमांशु के पिता कांता प्रसाद दिल्ली में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। परिवार में बुआ की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह दो दिन पहले बच्चों के साथ गांव आए थे। हादसे के बाद कांता प्रसाद का रो-रो कर बुरा हाल है। रोते हुए उन्होंने कहा कि अगर पता होता कि यह हादसा हो जाएगा, तो शादी में नहीं आते।

नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। -मुकेश चन्द मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरी

ये भी पढ़ें- बरेली: निजी फायदे के लिए मुसलमान ही मजहब को कर रहे बदनाम- मौलाना तौकीर रजा

ताजा समाचार

साय सरकार का दूसरा बड़ा ‘प्रशासनिक सर्जरी’, 20 IPS अफसरों का किया तबादला, राजेश अग्रवाल बने सरगुजा के नए एसपी
फास्ट फूड से बच्चों की हड्डियां हो रहीं कमजोर, कानपुर में डॉक्टर बोले- इन चीजों को भोजन में करें शामिल... कैल्सियम की कमी होगी दूर
बरेली: घर लौटे शिक्षक पुष्पेंद्र, इतने दिन से कहां थे? पत्नी की आत्महत्या की चेतावनी वाले वीडियो ने मचाई हलचल
इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष में देशभर में एसएचजी को 20,000 करोड़ रुपये वितरित करने का लक्ष्य
बदायूं: समधी के साथ रहेगी समधन, पुलिस से बोली- पति शराब पीकर करता था मारपीट 
Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला