प्रयागराज: नए यमुना पुल पर एकस्पेंशन ज्वाइंट के पास हुआ बड़ा गढ्ढा, कई घंटे बाधित रहा हाइवे
प्रयागराज, अमृत विचार। नए यमुना पुल पर शुक्रवार को एकस्पेंशन ज्वाइंट के पास बड़ा गढ्ढा होने से पुल के दबने का मामला संज्ञान में आया था। आधिकारियों ने शनिवार को उस टूटे हुए स्थान की मरम्मत करवाई है। मरम्मत कार्य के दौरान कई घंटे तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा।
नए यमुना पुल पर बड़ा गढ्ढा होने की खबर से अधिकारी सकते में आ गये। गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। भारी वाहनों के दबाव से एक्सपेंशन जॉइंट के पास बड़ा गड्ढा हो गया था जिसे एनएचएआई के अधिकारी अनदेखा करते रहे। गौरतलब है कि 8 माह पहले ब्रिज के नैनी वाले छोर के पास चार बेयरिंग खराब हो गई थी। पुल में हुए काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा का कहना है कोई पुल नहीं टूटा है। पुल पर एक्सपेंशन के पास केवल गढ्ढा हुआ था, जिसको सही कराया गया है। कभी-कभी भारी वाहनों और बरसात में दिक्कतें आ जाती है, जिसे समय समय पर सही कराया जाता है।
ये भी पढ़ें -कन्नौज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में हुआ हंगामा, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप-वीडियो वायरल