हल्द्वानी: खंगाल डाले नहर-नाले, तीन दिन बाद भी नहीं लगा आकाश का पता

हल्द्वानी: खंगाल डाले नहर-नाले,  तीन दिन बाद भी नहीं लगा आकाश का पता

हल्द्वानी, अमृत विचार। ड्यूटी से घर लौट रहा आकाश गुरुवार को मोटर साइकिल समेत देवखड़ी नाले में तेज बहाव के साथ बह गया। तीन दिन बाद भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम उसे तलाश नहीं सकी हैं। उसकी तलाश में शनिवार को शहर की नहर और नाले टीमों ने खंगाल डाले। उसकी तलाश में डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 

मूल रूप से सुभाषनगर चौपुला ओवरब्रिज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी आकाश सिंह (40 वर्ष) नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता था और दमुवाढूंगा में पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ रहते था। गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद शहर के नदी, नाले और नहरें उफान पर थीं।

काम खत्म करने के बाद आकाश अपनी बुलेट मोटर साइकिल से घर के लिए निकले और देवखड़ी नाले में मय मोटर साइकिल के  बह गए। उनकी मोटर साइकिल तो बरामद कर ली गई, लेकिन आकाश का कहीं पता नहीं चला। सूचना पर गुरुवार को ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी।

शुक्रवार पूरे दिन तलाश के बाद शनिवार को भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें आकाश की तलाश करती रहीं।  इस दौरान आकाश का परिवार भी खोजी टीम के साथ रहा। संभावना जताई गई कि टेढ़ी पुलिया से गुजरी नहर में आकाश हो सकता है, जिसके बाद टीम ने सुबह सात बजे से ही यहां तलाश शुरू की। लेकिन पूरे दिन तलाश के बाद भी आकाश का सुराग नहीं लगा। 

तकनीकी जानकारों के साथ जुटी रही टीम
शहर में नहरों का लंबा जाल फैला है। पहले नहरें खुली थीं, लेकिन अब तमाम स्थानों पर नहर कवर कर दी गई हैं। ऐसे में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने नगर निगम और सिंचाई विभाग की मदद ली। तलाश के दौरान नगर निगम और सिंचाई विभाग के लोगों ने टेढ़ी पुलिया के नीचे बह रही नहर के अंदर तलाश करने को कहा। सड़क के दोनों तरफ से बचाव दल को उतारा गया। तल तक तलाश के लिए पोर्टेबल पंप की मदद से नहर का पानी भी खींचा गया, लेकिन आकाश नहीं मिला। 

अफवाह पर मुखानी पहुंच गया तलाशी दल
सुबह सात बजे से आकाश की तलाश में जुटी टीम को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मिली एक सूचना ने दौड़ा दिया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक महिला ने सूचना दी कि उसने मिट्टी से सना एक शव नहर कवरिंग रोड पर नाले में पड़ा देखा है। जानकारी मिलते ही टीम भाजपा कार्यालय स्थित महिला के बताए स्थान पर पहुंच गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। महिला का कहना है कि उसने शुक्रवार रात शव देखा था। 

सर्च टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बचाव दल अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। 
-प्रकाश चंद, एसपी सिटी हल्द्वानी

ताजा समाचार

अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला