लोहाघाट: प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने ली दवा की ओवरडोज, हालत बिगड़ी 

लोहाघाट: प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने ली दवा की ओवरडोज, हालत बिगड़ी 

लोहाघाट/चम्पावत, अमृत विचार। नेपाल सीमा क्षेत्र से लगे गुमदेश क्षेत्र की एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते अवसाद से संबंधित दवा की ओवरडोज ले ली।  इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल लाए, जहां से उसे चम्पावत जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि गुमदेश क्षेत्र की एक 26 साल की युवती को शनिवार को बेहोशी की हालत में उप जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने डाक्टरों को बताया कि युवती ने अवसाद में प्रयोग होने वाली दवा की ओवरडोज ले ली है। डॉ. सोनाली ने बताया कि युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चम्पावत भेजा गया है।

इधर जिला अस्पताल के डॉ. अजय और डॉ. गौरांग ने बताया कि युवती का उपचार कर जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया है, लेकिन परिजन उसे हायर सेंटर ले जाने से मना कर रहे हैं। परिजनों  के लिखित में देने के बाद उसका उपचार जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि युवती का करीब तीन साल से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते वह हमेशा अवसाद में रहती है। उसका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा है। जब उसे यह पता चला कि उसके प्रेमी ने शादी कर ली है तो उसने शनिवार को अवसाद में प्रयोग होने वाली गोलियों की ओवरडोज ले ली। 

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली