लखनऊः किस्त जमा नहीं करने पर बैंक एजेंटों ने वृद्धा से की अभद्रता, किया पथराव

कृष्णानगर पुलिस ने चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊः किस्त जमा नहीं करने पर बैंक एजेंटों ने वृद्धा से की अभद्रता, किया पथराव

आलमबाग, अमृत विचार: कृष्णानगर कोतवाली में बैंक से लिये लोन की किस्तें अदा नहीं करने पर एजेंटों का अभद्रता करने का मामला सामने आया है। एजेंटों ने हद तो तब पार कर दी जब पीड़ित की बुजुर्ग मां से अभद्रता की और विरोध करने पर एजेंटों ने पीड़ित और उसकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे वह घायल हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बैंक एजेंटों पर कार में रखे मोबाइल और रुपये लूटने का आरोप लगा पीड़ित ने थाने में शिकायत की है।

पुलिस के मुताबिक, विजय नगर मानस नगर निवासी मानवेन्द्र कुमार ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया घर में बुजुर्ग माता-पिता व छोटे भाई बिजेंद्र के साथ रहते हैं। वह एक कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। कृष्णा नगर की निजी बैंक से प्रापर्टी पर 10 लाख रुपये का लोन ले रखा है। जिसकी प्रतिमाह 17 हजार रुपये किस्ते अदा करते हैं। तीन माह की किस्तें जमा नहीं कर सके। जिस पर पेनाल्टी लगी है। जो बैंककर्मियों को जमा करने का भरोसा दिया है। इसके बाद भी बुधवार शाम करीब 6:30 बजे घर पर अब्दुल फैज, शैलेन्द्र सिंह यादव, आयुष निगम व प्रशांत कुमार 10-15 साथियों के साथ पहुंचे। घर पर अकेली बुजुर्ग मां से अभद्रता करने लगे। मां ने फोन कर मामला बताया तो वह कार से घर पहुंचे। जहां रिकवरी एजेंट ने उन पर हमला कर दिया। बचने के लिये घर में घुसे तो पथराव कर दिया। इससे वह घायल हो गये और कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने हमलावरों पर कार में रखे दो मोबाइल फोन और 1. 75 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया चार नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ेः आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई, 13 वाहनों का किया चालान