प्रयागराज: डायट प्राचार्य और बीएसए ने परिषदीय विद्यालय की पत्रिका 'ऊंची उड़ान' का किया विमोचन

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डा. रीनू जायसवाल की सराहनीय पहल 

प्रयागराज: डायट प्राचार्य और बीएसए ने परिषदीय विद्यालय की पत्रिका 'ऊंची उड़ान' का किया विमोचन

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज डायट प्राचार्य  राजेंद्र प्रताप और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पीएम श्री विद्यालय पालपुर चाका की वार्षिक पत्रिका 'ऊंची उड़ान' का विमोचन शुक्रवार को कार्यालय में किया।  डायट प्राचार्य और बीएसए ने वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन और विमोचन के लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डा. रीनू जायसवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. रीनू जायसवाल ने कहा कि किसी भी विद्यालय की पत्रिका उस विद्यालय का दर्पण होती है उसी से विद्यालय की सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामुदायिक गतिविधियों के साथ - साथ साहित्यिक रुचि का भी पता चलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की पत्रिका अभिव्यक्ति इस बात का प्रमाण है कि यहां विद्यार्थी के सर्वज्ञ विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है। 

cats

इस पत्रिका के जरिए हमारे गांव के अभिभावक हमारे विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को जान और समझ पायेंगे और वह अपने बच्चों का नामांकन हमारे विद्यालय में खुशी के साथ करवायेंगे। राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता डा रीनू जायसवाल ने कहा कि यह पत्रिका बच्चों की सहायता से तैयार की गई है जिससे छात्रों की तार्किक, काल्पनिक व मानसिक शक्तियों का भी विकास हुआ है। छात्रों में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति अनुराग उत्पन्न हुआ है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक के बीच संप्रेषण में सुधार हुआ है।

विमोचन के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने इस पत्रिका पर अपने कर कमलों द्वारा शुभकामना संदेश लिखा। इस कार्य के लिए उन्होंने डाॅ रीनू जायसवाल, हिना श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्य प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए जिससे विद्यालय मे होनेवाली गतिविधियों से यह समाज परिचित हो सके। खंड शिक्षा अधिकारी चाका  नरेंद्र देव मिश्र ने  इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार को बधाई एवं विद्यालय पत्रिका के लिए शुभकामनाएं दी गई।

ये भी पढे़ं : एक्शन से भरपूर छुट्टी के लिए तैयार हो जाइए...क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी आलिया भट्ट-शर्वरी की फिल्म 'अल्फा' 

ताजा समाचार

कासगंज: व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है प्रदेश की सरकार -कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद वापसी, पहली बार महिला लीग भी होगी 
Kanpur: करोड़ों की ठगी का मामला: बुजुर्ग को जवान बनाने वाली मशीन की होगी जांच, पुलिस ने सीएमओ को भेजा पत्र
अयोध्या: सोहावल टोल प्लाजा पर सपाई ने किया धर्मेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत, सपा सांसद बोले- समाजवादी कर रहे हैं संविधान की सुरक्षा
दिल्ली में पांच लाख रुपये मूल्य की 250 से अधिक ई-सिगरेट बरामद, पांच लोग पकड़े
बरेली: पैगंबर-ए-इस्लाम पर इस शख्स के फिर बिगड़े बोल, मुसलमानों में आया उबाल