Kanpur News: सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से सुबह 7 बजे अयोध्या की बस...गंगा बैराज मार्ग से चलेंगी, पूछताछ के लिए डायल करें यह नंबर
कानपुर में सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से सुबह 7 बजे अयोध्या की बस
कानपुर, अमृत विचार। विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे से बसों का संचालन गुरुवार को शुरु हो गया। परिवहन मंत्री के लेट होने के कारण ये बसें सुबह 11 बजे के बजाये देर शाम रवाना हो सकीं। अयोध्या के लिए इस बस अड्डे से प्रतिदिन सुबह 7 बजे बस चलेगी, जिसका किराया 386 रुपये है।
सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या की बस को रवाना किया। परिवहन मंत्री ने पहले बस अड्डे पर पौधरोपण किया और फिर बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर परिक्षेत्र अनिल कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया।
आरएम ने बताया कि अयोध्या के लिए हर रोज सुबह 7 बजे बस रवाना होगी जो दोपहर 1 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में ये बस अयोध्या से कानपुर के लिए दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे कानपुर आ जाएगी। इस बस का किराया 386 रुपये है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रिक बसों के निदेशक डीवी सिंह, एआरएम मोहम्मद अशफाक, एआरएम महेश कुमार, तराम लवट, सुनीत कुमार अग्रवाल, प्रभात चौधरी के अलावा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे पर यात्री सुविधाएं
॰ गुरुदेव चौराहा से गंगा बैराज मार्ग पर मात्र 2.40 किमी की दूरी पर ये बस अड्डा है।
॰ शीतल पेयजल, फूड कोर्ट, डॉरमेट्री, बसों की समय सारिणी, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड है।
॰ पूछताछ काउंटर मोबाइल नंबर 87260-05857
॰ महिला, पुरुष दिव्यांग यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय, स्नानघर।
॰ दिव्यांग यात्रियों के लिए रैम्प/व्हीलचेयर।
॰ सीसीटीवी के माध्यम से बस अड्डे की निगरानी।
॰ एमएसटी काउंटर की सुविधा भी जल्द।
॰ वॉटर एवं बैंक एटीएम (प्रस्तावित)
जाम से राहत, एक घंटे का समय बचेगा
लखनऊ मार्ग से गंगापुल जाजमऊ होते हुए झकरकटी बस अड्डा पहुंचने में बसों को जाम के कारण जाजमऊ से डेढ़ घंटे तक लग जाता है, अब लखनऊ जाने वाली बड़ी संख्या में बसें सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे से वाया गंगा बैराज, मरहला चौराहा होते हुए लखनऊ निकल जाएंगी। झकरकटी बस अड्डे पर बसों का बोझ कम होगा जिससे यातायात का दबाव कम होगा। आईआईटी, विश्वविद्यालय, एचबीटीयू, सीएसए के छात्र/छात्राओं, स्टॉफ एवं आसपास जैसे कल्याणपुर, आवास विकास, गुरुदेव, विकास नगर , आजाद नगर, काकादेव, नवाबगंज, स्वरुप नगर, कंपनी बाग चौराहा आदि क्षेत्रों के लोगों को अब झकरकटी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यहीं से बस मिल जाएगी।
सिग्नेचर बस अड्डे से वाया गंगा बैराज सेवाएं
कानपुर-चारबाग साधारण बस सुबह 6.30 बजे मिलेगी।
कानपुर-अयोध्याधाम साधारण बस सुबह 7 बजे मिलेगी।
कानपुर-चारबाग एसी बस सुबह 9 बजे, 10 बजे, दोपहर 2.30 बजे, दोपहर 3 बजे मिलेगी।
कानपुर-बिधूना साधारण बस सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक मिलेंगी।
कानपुर-एटा-दिल्ली साधारण बस दोपहर 1.35 बजे से मिलेगी।
कानपुर-एटा-दिल्ली एसी बस रात 8.30 बजे मिलेगी।
कानपुर-बिधूना-दिल्ली दोपहर 12 बजे से मिलेगी।
कानपुर-हरिद्वार साधारण सुबह 10.30 बजे, शाम 4.30 बजे मिलेगी।
इसके अलावा कानपुर हल्द्वानी, मैनपुरी, आगरा वाया मैनपुरी, फरुर्खाबाद, दिल्ली वाया सौरिख, दिल्ली वाया सुखसैनपुर, दिल्ली वाया परियर, दिल्ली वाया मल्लावां, कानपुर बरेली, मनावां माती, किशनी दिल्ली, ठठिया दिल्ली, एरवा कटरा, संडीला दिल्ली, सुरसी दिल्ली, औसेर दिल्ली, दिबियापुर, उमरैन, औनहा और कानपुर-लखनऊ-शिवली की बसों का संचालन होगा।