हरदोई: डीजी बेसिक शिक्षा तक पहुंचा बीएसए के पद का विवाद, पूर्व बीएसए का पद से नहीं हो रहा मोह भंग, नव नियुक्त बीएसए ने लिखा पत्र

हरदोई: डीजी बेसिक शिक्षा तक पहुंचा बीएसए के पद का विवाद, पूर्व बीएसए का पद से नहीं हो रहा मोह भंग, नव नियुक्त बीएसए ने लिखा पत्र

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी का बेसिक शिक्षा विभाग आजकल किसी न किसी वजाहों से सुर्खियों में बना हुआ हैं। अभी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजरी वाला मामला शांत भी नहीं हो पाया की अब बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद को लेकर बड़ा विवाद हो गया। दसअसरल, यूपी सरकार लगातार हर क्षेत्र में तबादले कर रही है। इसके के चलते शिक्षा विभाग में भी तबादले किए जा रहे हैं। तबादला नीति के तहत 30 बीएसए के तबादले किए गए हैं।

हरदोई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कर दिया गया है। वहीं अब हरदोई के नए बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति बनाया गया है, लेकिन तबादले के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे विजय प्रताप सिंह अपने पद का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। यहीं कारण है कि कई दिन बीतने के बाद भी नव नियुक्त बीएसए को अभी तक औपचारिक तौर पर चार्ज नहीं सौंपा है। जिले में शिक्षकों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है, शिक्षक आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर हमारा असली बीएसए कौन है।

ऐसे में वर्तमान बीएसए रतन कीर्ति ने अब शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा को पत्र लेकर समस्या का हल निकाले जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर अब यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल अब इसका निर्णय शिक्षा महानिदेशक को करना है। नव नियुक्त बीएसए को सरकारी नंबर और विभागीय गाड़ी भी अभी तक नहीं दिया गया है। अब हरदोई की नई बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा डीजी बेसिक शिक्षा को पत्र लिख पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की शिकायत की गई लिखा गया कि विजय सिंह द्वारा विभागीय दायित्वों को सौंपने में सहयोग नहीं किया गया है। फिलहाल शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के विवाद में पूरे हरदोई जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षा प्रभावित है।

यह भी पढ़ेः मेडल सूची को लेकर छात्रों ने उठाई आपत्ती, दीक्षांत समारोह को एक दिन शेष