पांच हजार लोगों से 100 करोड़ की ठगी के आरोपी मास्टरमाइंड ज्ञानेश को एसटीएफ ने दबोचा

पांच हजार लोगों से 100 करोड़ की ठगी के आरोपी मास्टरमाइंड ज्ञानेश को एसटीएफ ने दबोचा

प्रयागराज, अमृत विचार। पांच हजार लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने के आरोपी मास्टरमाइंड ज्ञानेश पाठक को प्रयागराज एसटीएफ ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में 39 मुकदमे दर्ज हैं।  

ज्ञानेश पाठक ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इसके पिता खेती करते हैं। बताया जा रहा है कि साल 2012 में यह लखनऊ में शिफ्ट हो गया और एक सोसाइटी बना ली। कुछ ही समय में  इस सोसाइटी की राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और अन्य राज्यों में 100 से अधिक ब्रांच खोली गईं। बड़ी संख्या में लोगों को इससे जोड़कर उनसे निवेश कराया गया। लोगों को इसके बदले अच्छे ब्याज का ऑफर दिया गया था। वर्ष 2018-19 में लोगों को 20 से 25 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया गया। इसके बाद साल 2019-20 तक सोसाइटी में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये इकठ्ठा हो गया। जिसके बाद निवेशकों को उनके ब्याज और मूलधन का भुगतान किया ही नहीं गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बीते दो साल से ज्ञानेश पाठक की तलाश की जा रही थी। साल 2022 से फरार चल रहे ज्ञानेश को यूपी पुलिस के साथ एसटीएफ ने दो दिन पहले नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: सरयू का घट रहा जलस्तर, कई गांवों पर मंडराया कटान का खतरा

ताजा समाचार

9 सितंबर का इतिहास: आज ही के दिन 9 महीने की मैरी स्टुअर्ट को स्कॉट्स की रानी किया गया था घोषित
लखनऊ: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, ईंट से मुंह कुचला, मृत समझ भागे दरिंदे
वाराणसी:  मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा हैं श्वेता सत्ते
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका