रामपुर: तीन चोरियों के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

भोट थाना क्षेत्र का मामला, कई दिनों से पुलिस कर रही थी जांच 

रामपुर: तीन चोरियों के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

भोट (रामपुर) अमृत विचार। पुलिस ने टाटा मैजिक सवार दो आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र के कई गांवों में तीन नकबजनी कर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही में चोरी का माल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के दरियागढ़, खौदपुरा व कल्यानपुर गांव में चोरों ने करीब एक सप्ताह पूर्व कई घरों में कूमल लगाया था।

इस दौरान चोरों ने खौदपुरा गांव में दूध कारोबारी समेत तीन किसानों तथा दरियागढ़ व कल्यानपुर गांव में दो किसानों के घर से चोरी के मामले में गृहस्वामियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रविवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के करीमपुर शर्की गांव के पास से टाटा मैजिक में सवार थाना क्षेत्र के ही पीपलगांव निवासी नन्हेबाला तथा शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव निवासी तौफीक उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा चोरी की घटनाओं को किए जाने का अपराध कबूल करने पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल तथा कूमल लगाने के उपकरण भी बरामद कर लिए। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

शातिर अपराधी हैं गिरफ्तार किये दोनों आरोपी

प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस टीम ने ग्रामीणों के घर से चोरी किए गए जेवरात, बर्तन, बैटरी व कूमल लगाने के औजार तथा एक टाटा मैजिक बरामद किया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कूमल लगाकर चोरी किए जाने का जुर्म भी कबूला है। बताया कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। नन्हेबाला के खिलाफ विभिन्न थानों में दस से भी ज्यादा तथा तौफीक के खिलाफ चार से भी अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

किसान नेता भी जता चुके आक्रोश

पिछले एक माह में चोरों ने भोट थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद से लोग दहशत में आ गए थे। वहीं  कई किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया था। उसके बाद आखिरकार रविवार को भोट पुलिस ने दो चोरों को पकड़ने के बाद तीन  चोरियों का खुलासा कर दिया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम