अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग

बीएसए ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई

अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग

अमरोहा, अमृत विचार। हिल्टन कान्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा स्कूल में नॉन वेज लाने के विरोध का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क अमरोहा पहुंचे और बच्चे व उनके परिजनों से मिले। जोया रोड के हिल्टन कान्वेंट स्कूल पर बच्चे के स्कूल में नॉन वेज लाने पर उसका नाम काटने का आरोप है।

मामले में डीआईओएस ने जांच सौंपे जाने की बात कही है। डीआईओएस द्वारा गठित तीन सदस्यों की टीम जांच कर रही थी। डीआईओएस ने मामले की जांच को बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। रविवार को संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क अमरोहा पहुंचे।

यहां उन्होंने पीड़ित छात्र उनके परिवार वालों से मुलाकात की। सांसद जियाउर्रहान बर्क ने कहा कि घटना निदंनीय है। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो घटना स्कूल में बच्चे के साथ हुई है। वह बहुत ही शर्मनाक है। कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाले प्रिंसिपल को स्कूल में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

दो दिनों में जांच करेगी टीम : बीएसए

डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने इस प्रकरण की जांच अब बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दी। अब बीएसए के नेतृत्व में टीम जांच करेगी। बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जिसमें बीईओ भारत भूषण त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार व डीसी एमडीएम मनोज कुमार शामिल है। बीएसए मोनिका अहलावत ने बताया कि इस प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। दो कार्य दिवस सोमवार और मंगलवर तक टीम को जांच पूरी कर के देनी है। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश