अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीएसए ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई

अमरोहा, अमृत विचार। हिल्टन कान्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा स्कूल में नॉन वेज लाने के विरोध का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क अमरोहा पहुंचे और बच्चे व उनके परिजनों से मिले। जोया रोड के हिल्टन कान्वेंट स्कूल पर बच्चे के स्कूल में नॉन वेज लाने पर उसका नाम काटने का आरोप है।

मामले में डीआईओएस ने जांच सौंपे जाने की बात कही है। डीआईओएस द्वारा गठित तीन सदस्यों की टीम जांच कर रही थी। डीआईओएस ने मामले की जांच को बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। रविवार को संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क अमरोहा पहुंचे।

यहां उन्होंने पीड़ित छात्र उनके परिवार वालों से मुलाकात की। सांसद जियाउर्रहान बर्क ने कहा कि घटना निदंनीय है। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो घटना स्कूल में बच्चे के साथ हुई है। वह बहुत ही शर्मनाक है। कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाले प्रिंसिपल को स्कूल में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

दो दिनों में जांच करेगी टीम : बीएसए

डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने इस प्रकरण की जांच अब बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दी। अब बीएसए के नेतृत्व में टीम जांच करेगी। बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जिसमें बीईओ भारत भूषण त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार व डीसी एमडीएम मनोज कुमार शामिल है। बीएसए मोनिका अहलावत ने बताया कि इस प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। दो कार्य दिवस सोमवार और मंगलवर तक टीम को जांच पूरी कर के देनी है। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार