Kanpur: अकबरपुर तहसील के इस गांव की 140 करोड़ की जमीन सरकारी खाते में होगी दर्ज...अपर आयुक्त ने सुनाया निर्णय

Kanpur: अकबरपुर तहसील के इस गांव की 140 करोड़ की जमीन सरकारी खाते में होगी दर्ज...अपर आयुक्त ने सुनाया निर्णय

कानपुर, अमृत विचार। ग्राम समाज की जमीन हथियाने के लिए फर्जी ढंग से अनेक पट्टे किए गए। अपर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की कोर्ट में अपील दाखिल होने पर उन्होंने निर्णय सुनाया कि अकबरपुर तहसील के कुंभी गांव की 140 करोड़ रुपये कीमत की जमीन सरकारी खाते में दर्ज होगी। 

अकबरपुर तहसील के कुंभी गांव की 200 बीघा ग्राम समाज की जमीन को हथियाने के लिए फर्जी ढंग से तमाम लोगों को पट्टे किए गए थे। जिसमें किए गए हेरफेर पर अपर आयुक्त ने यह निर्णय सुनाया है। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व नीरज सिंह सेंगर ने बताया कि कुंभी के मजरा मोहम्मदपुर में विभिन्न गाटा संख्या की भूमि पर 73 लोगों को कृषि कार्य के लिए पट्टे हुए थे। 

जिसमें कुछ लोगों ने राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर अपने खाते में दर्ज कराकर जमीन की खरीद दिखाई थी। इसके बाद उक्त जमीन पर प्लाटिंग भी शुरू की गई। मामला एसडीएम अकबरपुर के पास पहुंचा। उन्होंने जमीन ग्रामसभा में दर्ज करने के आदेश दिए। 

मई माह में लोगों ने अपर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की कोर्ट में अपील दाखिल की। जिस पर सुनवाई करते हुए अपर आयुक्त ने एसडीएम के निर्णय को सही पाया। अपर आयुक्त ने 200 बीघा जमीन को ग्राम समाज के खाते में दर्ज रहने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur में BJP पार्षद ने किया अनोखा प्रदर्शन...जलकल अफसरों की घी-गुड़ से पूजा, उतारी आरती, अधिकारी कुर्सी छोड़कर भागे