कासगंज: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने परखा स्कूलों में एमडीएम भोजन

कासगंज: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने परखा स्कूलों में एमडीएम भोजन

कासगंज, अमृत विचार। स्कूली बच्चों को मिलने वाले माध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता लाने के लिए डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है। पहले दिन नगर के चार स्कूलों को चेक किया। दो स्कूलों से दाल चावल के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे हैं। चेकिंग से स्कूल प्रधानाचार्यो में हड़कंप मचा हुआ है।

डीएम मेधा रुपम शिक्षा, चिकित्सा के लिए काफी सख्ती दिखा रही हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों में जाकर बच्चों को मिलने वाले माध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखे। इसी को लेकर टीम ने  प्राथमिक विद्यालय मुहल्ला नाथुराम, मोहन नगर प्रथामिक विद्यालय, सोरों गेट प्राथमिक विद्यालय, मामों प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए माध्यान्ह भोजन का जायजा लिया। भोजन तैयार करने वाले मसालों और रिफाइंड को चेक किया, कि ये कौन सी कंपनी के मसाले और रिफाइंड से भोजन तैयार किया जा रहा है‌। दो स्कूलों में अच्छा भोजन न मिलने पर दाल-चावल के नमूने संग्रहित कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उधर इस कार्रवाई से स्कूल प्रधानाचार्यो में खलबली मची हुई है, वो लगातार एक-दूसरे को फोन कर टीम की लोकेशन बताते रहे। 

वर्जन -
डीएम के निर्देश पर स्कूलों में एमडीएम को चेक किया जा रहा है। आज चार स्कूल चेक किए गए थे। दो स्कूलों से दो नमूने संग्रहित किए गए हैं। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। फेल होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -सुनील कुमार,खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय 

ये भी पढ़ें -Health Tips: घंटों इयरफोन लगाने और तेज आवाज से बढ़ रहा बहरापन; डॉक्टरों ने बताया- इस तरह करें कानों की सुरक्षा...