शांतिपुरी: किशोरी गौला नदी में बही, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा गौला नदी में बह गई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी है। साथ ही खटीमा से एसडीआरएफ की टीम भी छात्रा की खोज के लिए बुलाई गई है। परंतु खबर लिखे जाने तक छात्रा को नहीं ढूंढ़ा जा सका था।
मंगलवार शाम करीब छह बजे शांतिपुरी नंबर-3 निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट की 14 वर्षीय बेटी अनुष्का बिष्ट पड़ोसी बच्चों के साथ खेत किनारे गई थी। इसी दौरान अचानक छात्रा का पैर फिसलने से वह गौला नदी के तेज बहाव में बह गई। साथी बच्चों ने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण और परिजनों को दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी और इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को भी दे दी। रात करीब नौ बजे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच कर छात्रा की खोजबीन में लग गई। लेकिन गौला का तेज बहाव और पानी गंदा होने के चलते छात्रा को ढूंढना बहुत मुश्किल था। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने खटीमा से छात्रा की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली।
देर रात समाचार लिखे जाने तक लापता छात्रा की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी जुटी रही। परिजनों ने बताया कि लापता छात्रा अनुष्का बिष्ट शांतिपुरी के ग्लोबल स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती चार जुलाई को अनुष्का का जन्मदिन मनाया था, वह अपने चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी।