हाथरस हादसा: अमिताभ ठाकुर ने डीएम और एसपी के निलंबन की उठाई मांग

हाथरस हादसा: अमिताभ ठाकुर ने डीएम और एसपी के निलंबन की उठाई मांग

लखनऊ, अमृत विचार। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने हाथरस हादसे में डीएम और एसपी को निलंबित करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने प्रवचनकर्ता बाबा की जल्द गिरफ्तारी करने की भी मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने हाथरस कांड में एसआईटी रिपोर्ट और उसके आधार पर प्रदेश सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा किया है। अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसको लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। 

उन्होंने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट में बाबा का नाम नहीं आना और सिर्फ एसडीएम व सीओ के खिलाफ कार्रवाई कर मामले को रफा दफा करने का काम सरकार की हकीकत को सामने लाता है। हाथरस हादसे की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

ये भी पढ़ें -UP में होगा प्राकृतिक खेती, कृषि विज्ञान पर क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम, केंद्र सरकार की है पहल