चंपावत:  क्वारला नदी के उफान पर आने से बेलखेत का झूला पुल बहा, 5 हजार की आबादी का संपर्क कटा

चंपावत:  क्वारला नदी के उफान पर आने से बेलखेत का झूला पुल बहा, 5 हजार की आबादी का संपर्क कटा

चंपावत, अमृत विचार। पूरे प्रदेश में बारिश का कहर अब बढ़ता ही जा रहा है, चंपावत में भी भारी बारिश के चलते क्वारला नदी के उफान पर आने से बेलखेत का झूला पुल नदी के तेज बहाव में बह गया। झूला पुल टूटने से पांच हजार की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। लोगों को पुल के टूटने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बजौन गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी भारी बारिश के कारण धंस गई। इसके साथ ही बनबसा के देवीपुरा पंतर फार्म के तीन परिवारों पर बारिश के कारण खतरा हो गया है। मकान में जलभराव होने के कारण उन्होंने छत पर बने एक कमरे में शरण ली है।

वहीं दूसरी ओर बिजली गुल होने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंपावत, बनबसा, लोहाघाट और टनकपुर की बिजली गायब है। करीब दस घंटे से से लोग अंधेरे में रह रहे हैं।