IND vs BAN T20 Series : टीम इंडिया को झटका, शिवम दुबे टी-20 सीरीज से हुए बाहर...जानिए क्यों?

IND vs BAN T20 Series : टीम इंडिया को झटका, शिवम दुबे टी-20 सीरीज से हुए बाहर...जानिए क्यों?

मुंबई। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरु हो जा रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। तिलक रविवार सुबह भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विज्ञप्ति में कहा, पीठ में चोट के चलते ऑलराउंडर शिवम दुबे टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

 सीनियर चयन समिति ने दुबे की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल करने फैसला किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। दुबे भारतीय टीम की टी-20 विश्वकप अभियान का हिस्सा थे। वह श्रीलंका दौरे पर टी-20 और एकदिवसीय दोनों सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हाल ही में दुबे ने दलीप ट्रॉफी शतक बनाया था। 

बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव और तिलक वर्मा। 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका 

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध