चम्पावत: खाई में गिरा टिप्पर चालक सहित दो की मौत, चार घायल
चम्पावत, अमृत विचार। चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के कारी में मजदूरों को ला रहा टिप्पर मंगलवार की देर शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई जा गिरा।इस घटना में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य मजबूर घायल हो गए। सभी घायलों को चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से एक घायल मजदूर को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंच के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल ने बताया कि तल्लादेश में सड़क निर्माण सामग्री ढोने के काम मेें लगा टिप्पर मंगलवार की शाम तामली से सिमिया जा रहा था। 7:45 बजे करीब कारी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही तामली थाने की पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंच पहुंचाया।
सीएचओ मंजू मनराल ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन चालक रतन सिंह उर्फ दीपू (38) निवासी पिथौरागढ़ तथा जीवन लाल (43) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल नवीन (35) पुत्र बलदेव भट्ट, निवासी बांकू चम्पावत की हालत गंभीर बनी हुई है। रमेश राम (50) पुत्र देव राम, निवासी गुरना ग्यारहदेवी पिथौरागढ़, सुनील कुमार (42) पुत्र दीवानी राम, निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ और प्रकाश सिंह (29) निवासी नाचनी पिथौरागढ़ की हालत खतरे से बाहर है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ असवाल, नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल, कोतवाल प्रताप सिंह नेगी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति शोक जताया है।