हल्द्वानी: कल से हल्के वाहनों के लिए खोला जाएगा गौला पुल
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला पुल लगभग तीन सप्ताह बाद हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। गौला पुल की एप्रोच रोड व अन्य क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
एसडीएम परितोष वर्मा ने शनिवार को गौला पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बीती 12 सितंबर की रात को अतिवृष्टि से गौला नदी में जलस्तर बढ़ने पर पुल की एप्रोच रोड बह गई थी। वहीं, पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था तब से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद थी। इस वजह से गौलापार व चोरगलिया से आने वाले लोगों को लगभग 15 किमी की दूरी तय कर काठगोदाम पुल से हल्द्वानी आना पड़ रहा था।
उन्होंने बताया कि गौला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से व एप्रोच रोड को जोड़ दिया गया है, एप्रोच रोड को जोड़ने का काम चल रहा है। संभावना है कि सोमवार तक हल्के वाहन बाइक, कार के लिए गौला पुल को खोल दिया जाएगा। जिससे गौलापार से आने वालों को लंबा चक्कर नहीं काटना होगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं कि गौला पुल से पैदल आवागमन भी शुरू करा दिया जाए। अभी लोग गौला नदी पर ह्यूम पाइप से बने अस्थायी पुल से आवाजाही कर रहे थे।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे 14 हजार श्रमिक