खटीमा: भाई-बहन पर काल बनकर टूटी आकाशीय बिजली, परिवार और गांव में पसरा मातम

खटीमा: भाई-बहन पर काल बनकर टूटी आकाशीय बिजली, परिवार और गांव में पसरा मातम

खटीमा, अमृत विचार। यहां स्थित सैजना गांव में आज सुबह खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन पर आकाशीय बिजली काल बनकर टूट पड़ी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना सुबह करीब दस बजे की है जब सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे।

मौके पर उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी खेत में उनके साथ थे तभी जोरदार धमाके की आवाज के साथ आसमानी बिजली का कहर बरपा और  सुमित और सुहावनी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया है। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को दैवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है और हर किसी की आंखे नम हैं।