Unnao: पुराने अड्डों से अवैध रूप से हो रहा वाहनों का संचालन, शहर रहता जाम, शासनादेश जारी होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

शासनादेश जारी होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

Unnao: पुराने अड्डों से अवैध रूप से हो रहा वाहनों का संचालन, शहर रहता जाम, शासनादेश जारी होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव शहर के अंदर से और मुख्य चौराहों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टैंडों को हटाने का आदेश आने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है। जिस कारण चौराहों पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के अंदर अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टैंडों को हटाने को लेकर शासनादेश जारी किया था। जिसके बाद शहर के अंदर और चौराहों से अवैध रूप से संचालित हो रहे, अवैध स्टैंडों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए थे। 

जिला प्रशासन ने शहर से बाहर स्थान भी चिन्हित कर संचालन शुरू करा दिया था। शासनादेश आने के बाद कुछ दिन तक तो शहर के अंदर और चौराहों पर संचालित हो रहे अवैध स्टैंड को हटवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब दोबारा वाहन पुराने अड्डों से संचालित हो रहें हैं। 

आलम यह है कि शहर के आईबीपी चौराहा, हरदोई पुल, जिला अस्पताल गेट, रामलीला मैदान के सामने उन्नाव शुक्लागंज, एसपी ऑफिस बांगरमऊ मार्ग आदि चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में ही चालक बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर देते हैं और सवारियों को बैठाते है। बावजूद इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

सायरन की आवाज दिलाती है ड्यूटी की याद

चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मी आराम फरमाते रहते हैं। जैसे ही किसी अफसरों की गाड़ी के वाहन के सायरन की आवाज सुनाई देती है। वैसे ही उन्हें ड्यूटी की याद आती है और वे चौराहों पर यातायात संचालित करते हुए दिखाई देते हैं।

बोले जिम्मेदार…

चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मी अगर लापरवाही करते हैं। तो जांच करायी जायेगी। शहर के अंदर से चल रहे अवैध स्टैंडों को दिखवाया जायेगा।- भवन सिंह मौर्य, यातायात प्रभारी उन्नाव

ये भी पढ़ें- Unnao: पापा प्लीज...मम्मी को छोड़ दीजिए, मत मारिए, खिड़की से बच्चे लगाते रहे गुहार और पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट