बरेली: कॉलेजों में कार्यशाला आयोजित कर दी जाए नए कानूनों की जानकारी

अभियोजन कार्यालय का निरीक्षण कर एडीजी ने परखी व्यवस्था

बरेली: कॉलेजों में कार्यशाला आयोजित कर दी जाए नए कानूनों की जानकारी
एडीजी जोन रमित शर्मा पहुंचे अभियोजन कार्यालय

बरेली, अमृत विचार। एडीजी जोन रमित शर्मा ने मंगलवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनमानस के बीच और कॉलेजों में नए कानूनों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराए ताकि लोग इनके विषय में जागरूक हो सकें।

उन्होंने नवीन लागू कानून के अंतर्गत दर्ज मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने को लेकर निर्देश दिए। नए कानून के अंतर्गत उच्च कोटि की विवेचना व साक्ष्य संकलन में क्या मानक हों, इस पर भी अभियोजन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीजी ने तीनों नवीन कानूनों के साथ-साथ गंभीर अपराधों के लंबित मुकदमों, महिलाओं संबंधी अपराधों एवं गैंगस्टर एक्ट के लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए भी संबंधिताें को निर्देशित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौजूद रहे। संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय व अन्य अभियोजन अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों का पुष्प देकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- दक्षिण के मंदिरों के दर्शन कराएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, बरेली जंक्शन पर भी होगा ठहराव