गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फटा, 45 मिनट परिचालन रहा ठप

गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फटा, 45 मिनट परिचालन रहा ठप

दरियाबाद/बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ अयोध्या रेलमार्ग पर पनवेल (मुंबई) जा रही ट्रेन गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप  फट जाने से ट्रेन करीब आधा घंटा खड़ी रही। जिसके चलते ट्रेन पर सवार लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। 

अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर पड़ने वाले दरियाबाद-सैदखानपुर रेलवे स्टेशन की क्रासिंग संख्या 159 पर न्यामतपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप अचानक फटने के चलते ट्रेन खड़ी हो गई। करीब 45 मिनट बाद फटे प्रेशर पाइप को बदला गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इस दौरान ट्रेन रेलवे क्रासिंग पर खड़ी होने के कारण दोनो तरफ लंबा जाम लगा गया और आवागमन ठप रहा। वहीं इस ट्रेन में आई खराबी के कारण पटना से गोमती नगर जा रही 22345 वंदे भारत एक्सप्रेस दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगभग 20 मिनट खड़ी रही। 

इसके अलावा 18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस और 15023 गोरखपुर यशवंत नगर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित रहा। बता गदें गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते जा रही थी। स्टेशन मास्टर एके राय ने बताया कि गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस लगभग प्रेशर पाइप फटने से 45 मिनट 159 गेट संख्या पर व वंदे भारत दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट खड़ी रही। वही दो अन्य ट्रेन भी प्रभावित रहीं।

ये भी पढ़ें -हनुमान नगर में नहीं समाप्त हो रहा सड़क चौड़ीकरण का विवाद, सत्ता पक्ष के दो नेता आमने-सामने