Kanpur News: नौबस्ता-सचेंडी में जाम, लापरवाही बरतने पर डीसीपी ट्रैफिक ने दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

26 जून को यशोदा नगर फ्लाई ओवर में हुआ था एक्सीडेंट, नौबस्ता तक लगा था जाम

Kanpur News: नौबस्ता-सचेंडी में जाम, लापरवाही बरतने पर डीसीपी ट्रैफिक ने दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

कानपुर, अमृत विचार। जाम खुलवाने में लापरवाही बरतने पर डीसीपी ट्रैफिक ने साउथ व वेस्ट जोन के दो ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया। वेस्ट जोन में एक टीएसआई की नियुक्ति की गई। वहीं साउथ जोन में फिलहाल एक ही टीआई रहेंगे। 

26 जून को यशोदा नगर फ्लाईओवर के पास ट्रक व ट्राला में भिड़ंत हो गई थी। ट्रक व ट्राला में आग लग गई थी। हादसे में कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा था जो कि नौबस्ता फ्लाईओवर तक पहुंच गया था। कई घंटे तक जाम लगने के बावजूद मौके पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा था। सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने लापरवाही बरतने पर टीआई साउथ मोबिन खान को सस्पेंड किया। 

वहीं सचेंडी हाईवे पर अंडरपास निर्माण के दौरान डायवर्जन व्यवस्था लागू होने के बावजूद रोजाना सचेंडी में जाम लगने की शिकायतें सामने आ रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने टीआई वेस्ट धर्मवीर सरोज को सस्पेंड किया। एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने बताया कि साउथ का पूरा कार्यभार टीआई साउथ हरिकेश आर्या को सौंपा गया है, वहीं वेस्ट जोन में एक टीएसआई की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गार्ड को बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा, बदमाशों ने लूटी लाखों रुपये की सरिया, जांच में जुटी पुलिस