कासगंज: DM रूपम ने की बैठक, बोलीं- कांवड़ मेले के लिए समय से पूरी कर ली जाएं तैयारियां

कासगंज, अमृत विचार : रविवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में श्रावण मास के कांवड़ मेले एवं मुरर्हम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम, एसपी ने मेले के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त करने को कहा।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि तीर्थ नगरी सोरों में परंपरागत श्रावण मास में कांवड़ मेला लगता है। एक माह तक चलने वाले इस मेले में दूदराज से कांवड़िए लहरा गंगा घाट और जिले की सीमा से लगे बदायूं जिले में कछला गंगा घाट पर कांवड़ में जल लेने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियां कर लें।
स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। नगर पालिका भी अपने शहर की सभी व्यवस्थाएं पूरी करें। उन्होंने कहा कि घाटों पर किसी भी प्रकार कोई असुविधा कांवड़ियों को न हो, इसका ध्यान रखा जाए। ग्रामीण गोताखोरों के साथ साथ पीएसी फ्लड यूनिट की तैनाती कराई जाए, स्टीमर लगाए जाए। कांवड़ियों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाए। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखनी की जिम्मेदारी पुलिस की है। जिले की सीमाओं में संबंधित थाना पुलिस कांवड़ियों सुरक्षा करेगी।
कांवड़ मेल मार्ग से अवरोध व अतिक्रमण हटाया जाए। एसपी ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान अलग से फोर्स लगाया जाएगा। एडीएम राकेश कुमार पटेल, एएसपी राजेश भारती, एसडीएम सदर संजीव कुमार, एसडीएम सहावर कोमल पवार, एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: बारिश में कमजोर दिखे बाढ़ के काम, कहीं कर न दें प्रयास नाकाम