बलरामपुर:फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से हेल्पर की मौत

जांच की बात कह कर जिम्मेदारी से बच रहे हैं अधिकारी

बलरामपुर:फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से हेल्पर की मौत

उतरौला/बलरामपुर, अमृत विचार। फाल्ट ठीक करते समय बिजली की चपेट मे आने से लाइनमैन बुरी तरह से घायल  हो गया तथा उसके एक हेल्पर की मौत हो गई। हादसा शटडाउन लेने के बाद अचानक लाइन चालू होने का कारण हुआ है। विभागीय अधिकारी मामले की जांच की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं। मौत की जिम्मेदारी किसकी है यह कोई नहीं बता रहा है।

उतरौला बदलपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बिलासपुर के निकट  कई दिनो से बिजली का पोल टूट कर गिरा हुआ था। जिसकी शिकायत ग्राम वासी तथा क्षेत्र के लोगों द्वारा बार बार किया जा रहा था।  रविवार की रात्रि मे विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइन मैन देवेंद्र तथा  उनके हेल्पर मो. अफजल को बिजली  के खंभे को ठीक करके बिज़ली बहाल करने के लिए भेजा गया।

कार्य करते समय 11हजार वोल्ट का करंट अचानक प्रवाहित होने लगा। जिसके चलते मौके पर देवेंद्र और मोहम्मद अफजल गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। जिसे समुदायिक स्वास्थ केंद्र  उतरौला लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के बाद मोहम्मद अफजल को मृत घोषित दिया गया।

इस घटना के सम्बंध मे एसडीओ योगेन्द्र यादव ने बताया कि जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द शासन को भेज दिया जाएगा। योगेन्द्र यादव ने यह भी बताया है कि बिजली की लाइन बंद करवाकर  कार्य के लिए भेजा गया था ।कहां से चूक हुई इसकी जांच की जा रही है।

मृतक मो. अफजल के नौकरी और पद के सम्बंध मे  एसडीओ कुछ नही  बता पाए। मृतक मो. अफजल की मां मोहरमा ने बताया की मेरे पति  लाईनमैन फतेह मोहम्मद की मौत इसी तरह बीते करीब दो साल पूर्व मे हुई थी। उसके बाद से बिजली विभाग के अधिकारी मेरे पुत्र मो. अफजल से कार्य करवाते रहें।

मो.अफजल के दो पुत्र जो  कि बहुत छोटे छोटे हैं। जिसमे एक की उम्र 2साल तथा दूसरे की उम्र सवा महीना बताई जा रही है। भाई इसराईल ने बताया की पूर्व मे मेरे पिता की मौत तथा वर्तमान मे उसी तरह मेरे भाई की मौत हुई है। परिजनों मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने तथा मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 लोग फंदे पर लटके मिले, बुराड़ी की घटना हुई ताजा, दोनों की तारीख एक जुलाई...पुलिस भी चकराई